पुलिस परिवार परामर्श की सफलता तुम अगर साथ देने का वादा करो तो हम फिर से एक हो सकते है

 

*कुल 5 प्रकरण की सुनवाई की 3 में हुआ समझौता खुशी-खुशी घर लौटे परिवार*

राजगढ़/ब्यावरा:– बीते कई समय से पारिवारिक विवाद के चलते कुछ परिवार अलग अलग रहे रहते थे की मामला पुलिस परामर्श मे पहुचा जिसको गंभीरता से लेते हुए दोनो परिवारों से चर्चा की पुलिस हमेशा महिला शक्ति को तोड़ना नहीं चाहती क्योकि सब कुछ सह कर भी परिवार को बचाना चाहती है मामला
पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा तथा एसडीओपी सुश्री सनम बी की अगुवाई में जिला पुलिस परिवार परामर्शदाता श्रीमती रश्मि तिवारी एवं श्री घनश्याम जी मौर्य द्वारा परामर्श केन्द्र पर सुनवाई की गई जिसमे दिनांक 18-10-2021 को पति-पत्नी के आपसी झगड़ों को अपनी समझाइश देकर पति-पत्नी को एक करने में सफलता पाई ।
1,गिरजा नायक , पति ज्वाला सिंह ग्राम नारायण खेड़ा थाना राजगढ़,2,किरण/पिता हूक म चन्द्र पति अजय निवासी इकलेरा जिला झालावाड़ राजस्थान,कमल नारायण पाडल्या कालीपीठ जिला राजगढ़ , जो कि पारिवारिक झगड़ो, बच्चो,की देख भाल,घर खर्च,शादी के बाद बच्चे नहीं हुए एसे अलग अलग कारणों से अलग अलग रह रहे थे बहुत समझाइश देकर पारिवारिक लड़ाई झगड़ों को छोड़कर एक दूसरे को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर एक साथ रहने को तैयार हुए थाना टीम तथा पुलिस परामर्श के प्रधान आरक्षक सतीष भटनागर एवं मोहन पिपलोटिया ने सभी को भावी जीवन की मंगलकामनाओं के साथ खुशी खुशी बिदा किया कुल 5 प्रकरण की सुनवाई की 10 परिवारों को बारी बारी से सुना गया 3 प्रकरणों में समझौता हुआ ओर दो प्रकरणों में आगामी तारीख दी गई ।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा