ब्यावरा के विकास कार्यो योजना बने एवं समस्याओं के समाधान की योजना प्राथमिकता से तय करे -कलेक्टर

 

ब्यावरा/राजगढ़:–कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने कहा है कि नगर पालिक परिषद की सड़क, विद्युत एवं पानी आदि की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यवार समग्र योजना बने तथा प्राथमिकता सुनिष्चित रहें। निकाय के अनावष्यक व्यय रोके जाएं एवं आय बढ़ाने के प्रयास हों ताकि विकासात्मक गतिविधियों मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए आवष्यक राषि निकाय के पास उपलब्ध रहे। कलेक्टर दीक्षित ब्यावरा नगर पालिक परिषद में आयोजित समस्याएं निवारण शिविर में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने निर्देशित किया की ब्यावरा नगरीय निकाय की स्वच्छता के कार्यो की प्रतिदिन समीक्षा हो। यातायात व्यवस्था सुरक्षित एवं सुव्यस्थित रहे इस उद्देष्य से अतिक्रमण रोके जाएं एवं बाजारों में दुकानों के सामने चूने की लाईन डाली जाए ताकि दुकानदार सड़क पर व्यवसाय कर मार्ग अवरूद्ध न कर सके। उन्होंने ब्यावरा के विकास एवं समस्याओं के समाधान के लिए सामुहिक प्रयासों के लिए सभी से विचार-विमार्ष कर निर्णय लिए जाने की बात कही।
आयोजित समस्या निवारण षिविर में पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव, पूर्व विधायक नारायण सिंह पंवार तथा दिलबर यादव ने भी संबोधित किया एवं ब्यावरा नगरीय निकाय क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी तथा ब्यावरा नगर की समस्याओं के निराकरण के सामुहिक रूप से कार्य करने की बात कही।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद ब्यावरा द्वारा कर्मकार मण्डल योजना अंतर्गत श्रमिक पंजीयन से लाभांवित 13 हितग्राहियों को श्रमिक पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्री अमीत शर्मा, श्री राजू यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री जुही गर्ग, नगर पालिका अधिकारी श्री पवन अवस्थी मौजूद रहे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा