नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले 3000 रूपये के इनामी बदमाश/ आरोपी को पुलिस ने दबोचा


ब्यावरा/राजगढ़:–जिले के समस्त थाना प्रभारियों को महिला सम्बन्धी मामलों में अपराधियों की धरपकड़ एवं शासन द्वारा गुम/अपह्त बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे *आँपरेशन मुस्कान* के तहत एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा(शहर) श्री राजपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में ब्यावरा(शहर) पुलिस द्वारा अपहरण के मामले में आरोपी गोलू उर्फ गुलशन वर्मा निवासी पटेल की वाड़ी ब्यावरा को अभिरक्षा में लिया गया है ।
मामला इस प्रकार है कि दिनांक 19.10.2021 को फरियादी ने थाना उपस्थित आकर अपनी नाबालिक लडकी को संदेही गोलू उर्फ गुलशन वर्मा द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट की थी जिसपर अपराध क्रं. 593/2021 धारा 363 भादवि के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान अपहृता व अज्ञात आरोपी की तलाश की गयी, विवेचना में पाया गया कि संदेही गोलू उर्फ गुलशन वर्मा ही अपहर्ता को भगाकर ले गया है । विवेचना के दौरान सायबर सेल की मदद से दिनांक 26.10.2021 को आरोपी गोलू उर्फ गुलशन वर्मा उम्र 19 साल निवासी पटेल की बाड़ी ब्यावरा के कब्जे से केलवा जिला राजसमंद राजस्थान से अपहर्ता को दस्तयाब किया गया एवं प्रकरण में धारा 363 ,366 ,376 भादवि 5 / 6 पोक्सो एक्ट का इजाफा किया गया एवंआरोपी को अभिरक्षा में लेकर माननीय न्यायालय ब्यावरा पेश किया गया है।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्री राजपाल सिंह राठौर, उनि. संध्या रघुवंशी, आर. 524 रामकुमार रघुवंशी, आर1016 राजेश, आरक्षक विक्रम धाकड़ व साइबर सेल शाखा राजगढ़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा