जुआरियों के विरुद्ध बोड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही 11 लाख 76 हजार 950 रूपये का मशरूका जप्त


*07 आरोपी गिरफ्तार 02 चार पहिया वाहन 06 एंड्राइड मोबाइल सहित नगदी 1,04,950 रूपये जप्त*,

राजगढ़/बोड़ा:–जिला पुलिस कप्तान के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों की धर पकड़ लगातार की जा रही है एसडीओपी नरसिहगढ़ श्री भारतेन्दु शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी बोड़ा उपनिरीक्षक रामनरेश राठौर द्वारा जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत जुआरियों के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही की गई है.
थाना बोड़ा में मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25.10.21 को ताश पत्तो पर रूपये पैसों से दावं लगाकर अवैध रूप से जुआ खेल रहे जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना क्षैत्रान्तर्गत कड़िया जोड़ पिपलिया रसोड़ा पुलिया के पास में आरोपी 1. विनय राय उम्र 29 निवासी भानपुर भोपाल, 2. बृजेश साहू उम्र 41 निवासी भानपुर भोपाल, 3. देवेंद्र गौर उम्र 42 निवासी भानपुर भोपाल, 4. गोविंद यादव उम्र 27 निवासी श्यामपुर, 5. रोहित दास गंगोली उम्र 32 निवासी भानपुर भोपाल, 6. अकरम खान उम्र 33 निवासी भानपुर भोपाल, 7. दीपक कोली उम्र 22 साल निवासी श्यामपुर जिला सीहोर को ताश पत्ते से जुआ खेलते हुये रंगे हाथो पकड़ा गया है। एवं कल्लू धोबी निवासी नरसिंहगढ़ मौके से भाग गया फरार हो गया
उक्त आरोपीयों के कब्जे से 1,04,950 रूपये नगद 52 ताश पत्ते 06 एंड्रायड मोबाईल फोन कुल कीमती 72000 रूपये के जप्त किये गये। साथ ही घटना स्थल के पास उपयोग में लाये गये 02 चार पहिया वाहन कीमती 10 लाख रूपये सहित कुल मशरूका 11,76,950 रूपये का विधिवत समक्ष पंचान के जप्त किया गया।
उपरोक्त आरोपीयों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट में दण्डनीय पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 262/21 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सभी आरोपीयों को गिरफतार किया गया एव कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई ।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रामनरेश राठौर, कार्य.उनि इरफान अहमद , सउनि रामचरण नारोलिया, सउनि भंवर सिंह परमार, आर.382 वीरेन्द्र रावत, आर.284 प्रवीण यादव, आर.741 गिर्राज, आरक्षक 845 राजेश का विशेष योगदान रहा।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा