अनाधिकृत एवं जन स्वास्थ्य को क्षति पहुंचाने वाली आतिशबाजियों का विक्रय नही हो- कलेक्टर

राजगढ़/ब्यावरा :– कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने जिले के समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में अनाधिकृत एवं जन स्वास्थ्य को क्षति पहुंचाने वाली आतिशबाजियों का विक्रय नही हो। इस हेतु कड़ाई करें एवं सेम्पल लें और उन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाएं। उन्होंने यह निर्देश आज आयोजित समय-सीमा बैठक में समीक्षा के दौरान दिए।
उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान उचित मूल्य दुकानों से हितग्राहियों को राषन वितरण, विद्यालय, ग्रामीण समस्याओं, आंगनवाड़ी केन्द्रों और कुपोषित बच्चों और उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी लें और अवगत कराएं ताकि उनका समुचित निराकरण किया जा सकें। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण अंचलों में खाली पड़ी शासकीय भूमि पर अनाधिकृत कब्जा नही और उसमें कब्जा कर कोई फसल आदि नही लगा पाएं सुनिष्चित करें एवं बड़े भूखण्डों को गौशालाओं के लिए उपयोग किया जाएं।
इस अवसर पर उन्होंने सी.एम. हेल्प लाईन, सी.एम. मॉनिट, जनप्रतिनिधियों के पत्रों, टी.एल के लंबित पत्रों आदि कि बिन्दुवार समीक्षा की तथा समय-सीमा में पत्रों के निराकरण करने निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव, अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा