
राजगढ़/मप्र:–मध्यप्रदेश के 66 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थिति मंगल भवन से स्टेडियम तक प्रातः प्रभातफेरी आयोजित की गई। आयोजित प्रभातफेरी को कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा मंगल भवन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति नेहा साहू, खेल एवं युवा कल्याण श्रीमति शर्मिला डॉबर, उप संचालक कृषि, जिला शिक्षा अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
