मध्यप्रदेश प्रबंधन के बलबूते पर देश के अग्रणी राज्यों की ओर बढ़ रहा है–प्रभारी मंत्री डॉ. यादव

Spread the love

*म.प्र. स्थापना स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

राजगढ़/ब्यावरा ;–प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश अपनी व्यवस्थाओं के प्रबंधन के बलबूते देश के अग्रणी राज्यों की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश में जनभागीदारी से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण एवं क्रियान्वित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का अनुसरण देश के अन्य राज्य कर रहे है। इस पर हमें गर्व है। उच्च शिक्षा मंत्री स्थानीय स्टेडियम में मध्यप्रदेश के 66 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजगढ़ जिला विकास की ओर निरंतर अग्रसर है। जिले में निर्मित होने वाली जल संचनाओं के पूर्ण होने पर कृषि उत्पादन के मामले सबसे आगे होगा। जिले में रेल लाईन परियोजना का कार्य भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिला गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। जिले में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन भी शीघ्र किया जाएगा। जिले में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण व्यवसायिक शिक्षा मिले, के लिए भी प्रदेश में सबसे पहले अवसर मिला है।
प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री यादव ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एक नवम्बर, 2021 के अवसर पर राजगढ़ जिले को 415 लाख 40 हजार 823 रूपये राशि के विकासीय कार्यो की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने 72 सामुदायिक स्वच्छता परिसर (प्रत्येक की लागत 3 लाख 44 हजार रूपये) कुल 287 लाख रूपये राशि के कार्यो के साथ ही उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा आत्मनिर्भर भारत ‘‘एक जिला एक उत्पाद‘‘ योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत हितग्राही श्रीमति अरूणा हाड़ा की कोल्ड रूप इकाई स्थापना लागत राशि 14,98,823 रूपये का भूमिपूजन किया तथा 152 लाख 84 हजार रूपये राशि के 5 पूर्ण कार्यो का लोकार्पण भी किया। इसमें 50 लाख रूपये राशि के लागत से आजीविका भवन, 25 लाख रूपये राशि के लागत से चैक डेम निर्माण कोलूखेड़ी, 37.87 लाख रूपये राशि के लागत से गौशाला ग्राम पंचायत कोलूखेड़ी, 20 लाख रूपये राशि के लागत से पंचायत भवन समेली तथा 20 लाख रूपये राशि के लागत से पंचायत भवन सीलापानी का लोकार्पण तथा 72 सामुदायिक स्वच्छता परिसर 287.68 लाख रूपये एवं 14,98,823 रूपये की लागत कोल्ड रूम इकाई के कार्य पूजन की राषि शामिल है।
स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या पर छात्र-छात्राओं एवं लोक कलाकारों द्वारा विविधता में एकता, देशभक्ति से ओतप्रोत गायन एवं लोकनृत्यों के माध्यम से देश की बहुरंगी संस्कृति की छटा बिखेरी एवं मनुहरी प्रस्तुतियां दी गई। आयोजित समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन बड़ी एल.ई.डी. स्क्रीन पर उपस्थितजनों को दिखाया-सुनाया गया।
इस अवसर पर सासंद श्री रोड़मल नागर, विधायक राजगढ़ श्री बापूसिंह तंवर पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा, श्री हरिचरण तिवारी, श्री हजारीलाल दांगी, श्री अमरसिंह यादव, श्री नारायणसिंह पंवार, श्री प्रताप मण्लोई, श्री दिलबर यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

भोपाल राजगढ़ ब्यावरा