
ब्यावरा. देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 नवंबर को केदारनाथ धाम मंदिर क्षेत्र में विकास कार्यो का शुभारंभ किया जाएगा. जिसका सीधा प्रसारण जिले में भी दो जगह राजगढ़ एवं ब्यावरा में किया जाएगा.
उपरोक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रवि बड़ोने बताया कि प्रदेश भाजपाध्यक्ष वी.डी. शर्मा द्वारा कार्यकर्ताओं सहित आमजन से केदारनाथ धाम क्षेत्र में विकास कार्यो का प्रधानमंत्री के द्वारा किए जाने वाले शुभारंभ के एतिहासिक कार्यक्रम के प्रसारण को देखने का आव्हान किया है. जिला भाजपाध्यक्ष दिलवर यादव द्वारा भी जिले के समस्त कार्यकर्ताओं, नागरिकों को प्रसारण देखने हेतु आमंत्रित किया है. कार्यक्रम का प्रसारण प्रात: 9 बजे से होगा. जिसे बड़ी स्क्रीन या एलईडी के माध्यम से राजगढ़ स्थित पारायण चौक एवं ब्यावरा में शिवधाम कॉलोनी स्थित शिवजी मंदिर परिसर में प्रसारित किया जाएगा. इस कार्यक्रम का प्रसारण भाजपा शासित राज्यों के मुख्य शिवालय क्षेत्र में करना है. प्रसारण को देखने कार्यकर्ताओं सहित आमजन को आमंत्रित किया गया है.
