जिले में 25 दिसंबर, 2021 तक शतप्रतिशत लक्षित हितग्राहियों का कोविड टीकाकरण किया जाने का लक्ष्य -कलेक्टर

 


पत्रकार वार्ता में मीडिया कर्मियों से
पूर्व की भांति सहयोग करने की अपील

राजगढ़ 09 नवम्बर, 2021
जिले में 25 दिसंबर, 2021 तक शतप्रतिशत लक्षित हितग्राहियों का कोविड टीकाकरण किया जाने का लक्ष्य है। ऐसे हितग्राही जिन्होंने अब तक कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज नही लगवाया है अथवा प्रथम डोज लगवा लिया है और द्वितीय डोज की अवधि हो गई है और उन्होंने द्वितीय डोज की वैक्सीन की नही लगवाई है, वे शीघ्र ही अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में पहुंचे और कोरोना वायरस से अपने आपको तथा अपने परिवार को सुरक्षित करें। कोरोना वायरस से सम्पूर्ण सुरक्षा कोविड वैक्सीन के दोनो डोज से ही संभव है। यह बात आज आयोजित पत्रकार वार्ता में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने कही।
उन्होंने कहा कि सभीजन शादी-विवाहों में कोरोना से बचाव की गाईड लाईन पूर्णतः पालन करें। जिले को कोरोना से सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित करें और इस उद्देष्य से रोको-टोको अभियान को जन अभियान का स्वरूप दें।
इसके साथ ही उन्होंने जिले के समस्त मिडिया कर्मियों से भी पूर्व की भांति जिले में नियमित कोरोना टीकाकरण तथा 10,17 एवं 24 नवम्बर, 2021 और एक दिसंबर, 2021 को आयोजित होने वाले टीकाकरण महा अभियान में सक्रिय भागीदारी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारगण कोविड टीकाकरण की पॉजिटिव स्टोरी को स्थान दें ताकि टीकाकरण में लगा अमला प्रोत्साहित हो तथा साथ ही टीकाकरण कराने में रूचि नही लेने वाले हितग्राही भी टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और अपना कोविड टीकाकरण कराएं।
पत्रकार वार्ता के प्रारंभ में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भकोरिया ने जिले में नियमित कोविड टीकाकरण एवं टीकाकरण महा अभियान की सफलता के लिए जिले में क्रियान्वित गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 नवम्बर, 2021 को जिले में आयोजित टीकाकरण महा अभियान अंतर्गत जिले में लगभग 272 टीकाकरण सत्रों के माध्यम से 70 हजार से अधिक लक्षित व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण का लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त ऐसे व्यक्ति जो कोविड टीकाकरण हेतु कोविड वैक्सिनेषन सेंटर तक जाने में असमर्थ है, को मोबाईल वैक्सिनेशन टीम द्वारा कोविड वैक्सिनेशन उनके घर तक पहुंच कर किया जाएगा।
उन्होने बताया कि जिले में कलेक्टर श्री दीक्षित के मार्गदर्षन एवं निर्देशन में द्वितीय डोज की शतप्रतिशत उपलब्धि हेतु कार्ययोजना ग्राम पंचायत, सेक्टरवार बनाई गई है। राजगढ़ का ग्रामवार सर्वे कार्य हेतु कार्ययोजना पल्स पोलियो अभियान के अनुरूप घर-घर मार्किंग किया जाएगा। जिले में कुल 622 ग्राम पंचायतें है। उनको ब्लॉकवार द्वितीय डोज के लोड (250 से 300) घटते क्रम में महाभियान के चार दिवस क्रमषः 10,17,24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, 2021 हेतु 150 से 156 पंचायतों को शतप्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण का द्वितीय डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। राजगढ़ के 233 उप स्वास्थ्य केन्द्र में ए.एन.एम. फिक्स-डे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के ग्राम में कोविड टीकाकरण करेंगी। उक्त कार्य पूर्ण किये जाने हेतु सेक्टर सुपरवाईजर स्वास्थ्य, महिला बाल विकास पूर्ण रूप से उत्तरदायित्व होंगे।
खण्ड विस्तार अधिकारी (बी.ई.ई.) प्रत्येक दिवस ब्लॉक, जिला कंट्रोल रूम पर सेक्टर सुपरवाईजर द्वारा की गई मॉनिर्टिंग की जानकारी देंगे। ग्राम, ब्लॉक, जिला आपदा प्रबंधन समिति जिस में समाजसेवी, धर्मगुरू, मिडिया अन्य का भी सहयोग लिया जाएगा। बैठके आयोजित कर डोंड़ी पिटवानें, माईकिंग, प्रभातफेरी, नारे लेखन, रैली, पीले चावल, निमंत्रण आदि गतिविधियों के माध्यम से जिले में शतप्रतिशत कोविड-19 द्वितीय डोज का लक्ष्य पूर्ण किए जाने की व्यापक तैयारी है।
इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर, मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. यदु सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रिनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा