

समय-सीमा में निराकरण करने दिए निर्देश
राजगढ़ 09 नवम्बर, 2021
प्रदेष शासन के निर्देषानुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टोरेट मीटिंग हॉल में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान राजगढ़ शहर सहित जिले के दूर-दराज अंचलों से आए 143 आवेदकों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन संयुक्त कलेक्टर श्री प्रताप सिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री उपाध्याय के समक्ष प्रस्तुत किए गए। उन्होंने प्रत्येक आवेदक से चर्चा की एवं उनकी समस्याएं जानी और संबंधित कार्यालय प्रमुखों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।
