नेवज नदी पर कार्तिक पूर्णिमा, दीपदान, छठ पूजा के अवसर पर व्यवस्थाएं रहें पुख्ता -कलेक्टर

नेवज नदी पर कार्तिक पूर्णिमा, दीपदान,
छठ पूजा के अवसर पर व्यवस्थाएं रहें पुख्ता
-कलेक्टर

राजगढ़ के विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण
राजगढ़ 09 नवम्बर, 2021
कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा आज प्रातः राजगढ़ नगर में नेवज नदी, शिवघाट, छोटा पुल, छारबाग, बड़ा महल, छोटा महल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्तिक पूर्णिमा, दीपदान, छठ पूजा के अवसर पर व्यवस्थाएं रहें पुख्ता, के उद्देष्य से उन्होंने आवष्यक निर्देश तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने बड़ा महल, राजमहल, छारबाग को अपनी पौराणिक पहचान दिलाने और पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसीत करने हेतु पर्यटन विभाग एवं पी.डब्ल्यू.डी. के साथ संयुक्त बैठक करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान तहसीलदार श्री आर.एल. बागरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पवन अवस्थी सहित संबंधित अधिकारी, कार्मचारीगण उपस्थित रहे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा