
राजगढ़/ब्यावरा:–जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित के नेतृत्व में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की एफीसीऐन्सी मेट्रिक्स में माह अक्टूबर, 2021 में जिला राजगढ प्रथम आया है। जिला धार दूसरे एवं जिला भोपाल तीसरे क्रम पर है।
शासन द्वारा एफीसीऐन्सी मेट्रिक्स मे शासकीय उचित मूल्य दूकानो पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सामग्री प्रदाय होने पर आनलाईन ट्रक चिटस प्राप्ति, उचित मूल्य दूकानों पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सामग्री का प्रदाय, उचित मूल्य दुकानों को खोलने की स्थिति, वितरण और राषन सामग्री प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं की ईकेवायसी करने का आकलन किया जाता है।
