
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिलचीपुर का किया निरीक्षण
राजगढ़/मप्र:–कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने निर्देशित किया है कि स्कूलों की प्रयोगशालाएं नियमित संचालित हों। उपकरण अलमारियों में बंद नही रहें। प्रायोगिक कक्षाओं का टाईम टेबल बने तथा छात्रों की सुविधा की दृष्टि से आसानी दिखाई देने वाली दिवाल पर प्रदर्षित हों। कलेक्टर श्री दीक्षित ने यह निर्देष कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिलचीपुर के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों को 7वीं-8वीं के छात्रों को प्रयोगशाला का भ्रमण कराने और उनमें विज्ञान प्रति रूचि जागृत करने भी निर्देषित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के सिलेबस नियत अवधि में पूर्ण कराएं शिक्षकगण। छात्रों की कमियां जाने और उनकी आवष्यकतानुसार प्रेक्टिकल एवं सैद्धांतिक विषयों की अतिरिक्त कक्षाएं प्रारंभ करें। इस मौके पर उन्होंने 12 वीं की छात्राओं से प्रेक्टिकल की कक्षाओं की जानकारी ली तथा प्रयोगशाला में उनका प्रेक्टिकल से संबंधित ज्ञान परखा।
उन्होंने विद्यालय की लायब्रेरी का निरीक्षण किया एवं उपलब्ध पुस्तकों की पूछ-परख भी की। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देषित किया कि जिले के समस्त विकासखण्डों में स्थापित 6-6 लायब्रेरी को और समृद्ध बनाएं। इस हेतु ऐसे 12वीं छात्र जो अगली कक्षा में पढ़ रहे है या प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर चुके है, उनसे नवीन अथवा उपयोग की हुई अच्छी स्थिति की पुस्तकें दान में प्राप्त करें। इस हेतु उन्होंने इच्छुक दानदाताओं से दान में पुस्तकें प्राप्त करने विकासखण्डों के उत्कृष्ट विद्यालय चिन्हित करने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने पिपल्याकलां उप स्वास्थ्य केन्द्र का
किया औचक निरीक्षण
कराया अपना हिमोग्लोबिन टेस्ट
खिलचीपुर क्षेत्र भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपल्याकलां का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र में उपलब्ध संसाधन, दवाईयां, ओ.पी.डी. एवं कोविड टीकाकरण, गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण आदि की जानकारी ली तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले रोगियों एवं गर्भवती माताओं से संबंधित संधारित पंजियों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर उन्होंने ए.एन.एम. तथा केन्द्र प्रभारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देषित किया कि वे क्षेत्रांतर्गत गर्भवती माताओं के प्रथम ए.एन.सी. के समय ही बैंक खाते की जानकारी संधारित करें। जिनके बैंक खाते नही है, के खाते खुलवाएं ताकि जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सहायता का लाभ उन्हे प्राप्त करने में परेषान नही होने पडे। लाभार्थियों के भुगतान में विलंब नही हो यह समस्त संबंधित सुनिष्चित करें।
इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र में उपलब्ध दवाओं की सूची सूचना पटल पर प्रदर्षित करने तथा आवष्यक दवाईयों की कमी नही होने देने तथा जिले के स्वास्थ्य कार्यकताओं की संलग्नता समाप्त करने तथा मूल पदस्थापना स्थल पर पदस्थ के निर्देश दिए। केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने शुगर के रोगियों एवं गर्भवती माताओं के हिमोग्लोबिन जांच के उपकरणों की स्थिति जानी एवं स्वयं का हिमोग्लोबिन टेस्ट भी कराया। डिजिटल हीमोग्लोबिन टेस्ट मशीन में कलेक्टर श्री दीक्षित का हिमोग्लोबिन का स्तर 14.4 पाया गया।
बाद में उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिलचीपुर-जीरापुर सुश्री पल्लवी वैद्य को क्षेत्रांतर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों में उपकरणों की उपलब्धता एवं उनके उपयोग का परीक्षण करने के निर्देष भी दिए। साथ ही उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र में मौजूद अमले को टीकाकरण के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु लक्षित हितग्राहियों से सम्पर्क कर टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचाने एवं टीकाकरण कराने के निर्देश भी दिए।
उर्वरक वितरण केन्द्र बंद पाए
जाने पर दो सेल्समेन के
विरूद्ध कार्रवाई करने कलेक्टर ने दिए निर्देष
खिलचीपुर क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्राथमिक साख सहकारी समिति मर्यादित पिपल्याकलां एवं कुण्डिवे उर्वरक वितरण केन्द्र बंद पाए जाने पर कलेक्टर श्री दीक्षित ने अप्रसन्नता व्यक्त की तथा मौके पर अनुविभागीय अधिकारी कृषि को संबंधित सेल्समेन श्री हीरालाल चौधरी एवं श्री दांगी के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देष दिए।
उन्होंने कहा उर्वरक वितरण केन्द्र नियत समय तक नियमित खुले और उपलब्धता के आधार पर उर्वरकों का विक्रय हो। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही स्वीकार्य नही होगी और संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिष्चित की जाएगी।
