
भोपाल/मप्र:–अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त संस्था , भारती परिषद (रजि.) के तत्वावधान में , हिन्दुस्तानी अकादमी ,प्रयाग ( उ.प्र.) , के परिसर में ” आयोजित सम्मान समारोह” में , दतिया के लाड़ले सपूत , अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी विद्वान डॉ. आलोक सोनी को ,उनके शैक्षणिक, सामाजिक , सांस्कृतिक क्षेत्र में दिए गए विशिष्ट योगदान के लिए , श्री राम जन्म भूमि न्यास अयोध्या के ट्रस्टी एवं श्री बद्रिकाआश्रम पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती , पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी , इलाहाबाद की पूर्व मंत्री एवं सांसद डॉ. रीता बहुगुणा , सुप्रसिद्ध उर्दू साहित्यकार काजिम आब्दी , भारती परिषद के महामंत्री शीलधर शास्त्री , त्रिवेणी संस्कृत महाविद्यालय , प्रयाग के प्राचार्य डॉ.शम्भुनाथ त्रिपाठी अंशुल ,ने , विश्व के ख्याति प्राप्त 05 शिक्षाविदों के साथ , शाॅल,श्रीफल, पुस्तकें ,सम्मानपत्र भेंटकर , साहित्य भूषण सम्मान 2021 से सम्मानित किया । मुख्य अतिथि शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा — विद्ववता ,समर्पण , त्याग के साथ राजनीति , साहित्य के श्लाका पुरूष पं.केसरीनाथ त्रिपाठी के जन्मोत्सव पर , राष्ट्रीय सम्मान समारोह में डॉ.आलोक सोनी ,सत्यदीप ,प्रमिला भारती का सम्मान करके गौरव महसूस कर रहा हूं । पं.केसरीनाथ ने सभी सम्मानित विभूतियों को आर्शीवाद देकर , सम्मान किया । सांसद डॉ.रीता बहुगुणा ने कहा – कि आज हम डॉ.आलोक सोनी , सहित पांच विभूतियों को सम्मान करके , गर्व महसूस कर रहे हैं ।”. राष्ट्रीय महामंत्री शीलधर शास्त्री ने कहा — इन विभूतियों के आने से , हमारे समारोह में चार चांद लग गये ।” इस समारोह में , चार पुस्तकों का विमोचन किया गया ।
उल्लेखनीय है , डॉ. आलोक सोनी पिछले अनेक वर्षों से , देश विदेश के अनेक साहित्यिक , सांस्कृतिक समारोह में ,अपने प्रेरणादाई उद्बोधन देकर , लोगों को मार्गदर्शित कर चुके हैं । आपको 9 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड प्राप्त हुए हैं , तो वही आप 4 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चीफजूरी भी रहे हैं । इसके साथ साहित्य सामाजिक क्षेत्र में भी , आपको देश विदेश में , 6 अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी प्राप्त हुए हैं ।
