प्रभात फेरी के साथ आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन

*हरी झंडी दिखाकर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अनिल कुमार भाटिया ने प्रभात फेरी को किया रवाना*

राजगढ़/ब्यावरा :– राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अनिल कुमार भाटिया के मागदर्शन में जिला मुख्यालय राजगढ़ एवं तहसीलों में 02 अक्टूबर, 2021 से 14 नवम्बर, 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन दिन प्रतिदिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ एवं तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा किया जा रहा था। उक्त कार्यक्रम एवं गतिविधियों के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर, वृहद विधिक सेवा शिविर, विधिक जनजागरूकता मेले, डोर-टू-डोर संपर्क अभियान, मोबाईल वेन के माध्यम से निरंतर गांव गांव में तथा नगरीय क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड/मोहल्लों में विधिक सेवा योजना की जानकारी पैनल अधिवक्ता, पैरालीगल वालेंटियर्स, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आंगनबाडी सहायिका, आशा कार्यकर्ता, डाक विभाग के पोस्ट मेन एवं समाज सेवकों, अशासकीय संगठनों के द्वारा दी जा रही थी ।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 14 नवम्बर, 2021 को बाल दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया जाना था । जिसके अनुक्रम में आज 14 नवम्बर, 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ के द्वारा स्कूल की छात्राओं, चाईल्ड हेल्पलाईन के सदस्य, पैरालीगल वालेंटियर्स, न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी के सहयोग से प्रातः 09ः00 बजे जिला न्यायालय परिसर राजगढ़ से प्रमुख मार्ग से होते हुए शासकीय उत्कृष्ट विघालय तक प्रभात फेरी रेली निकाली गई। प्रभात फेरी रेली को प्रातः 09ः00 बजे हरी झंडी दिखाकर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री भाटिया एवं प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री पी.सी. गुप्ता के द्वारा रवाना किया गया। उत्साहवर्धन हेतु स्वयं न्यायाधीशगण प्रभात फेरी रेली में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री कपिल सोनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री सचिन जैन भी उपस्थित रहे तथा प्रभात फेरी रेली का समापन उत्कृष्ट विघालय राजगढ़ में किया गया जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्रीमती मीनल श्रीवास्तव, जिला एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री राघबेन्द्र श्रीवास्तव, प्रींसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्यायबोर्ड सुश्री कीर्ति उईके, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद् सिद्दीकी ने बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित छात्राओं एवं अशासकीय संगठन, चाईल्ड हेल्प लाईन के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया तथा विधिक सेवा योजना की जानकारी एवं आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में आयोजित की गई गतिविधियों, कार्यक्रमों में सहायोग देने के लिये समस्त विभागों, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग की सरहाना की ।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा