आबकारी विभाग और जिला प्राशासन की सयुंक्त कार्यवाही में लाखो की अवेध मदिरा जप्त

*ग्राम कटारियाखेड़ी में दी दबिश अवैध अतिक्रमणों को भी प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया*

ब्यावरा/राजगढ़:– कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने अमले के साथ जिले के ग्राम कटारियाखेड़ी में दबिश दी गई जहां कुछ लोगो ने अवैध शराब की बिक्री को ही अपने जीवन यापन का साधन बनाया लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, अनुविभागीय अधिकारी ब्यावरा सुश्री जूही गर्ग, एस.डी.ओ.पी. ब्यावरा सुश्री किरण अहिरवार के नेतृत्व में तहसीलदार ब्यावरा, थाना प्रभारी ब्यावरा, ब्यावरा देहात, सुठालिया, करनवास, मालावार, कोतवाली राजगढ़, बोडा अपने-अपने बल के साथ कटारियाखेड़ी गांव में दाखिल हुए जिससे वहां निवासरत ग्रामीणों में हलचल मच गई एवं वह मौके से भाग खड़े हुए ।
टीम को त्वरित कार्यवाही कर ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के उपकरणों को तहस-नहस करने एवं प्राप्त कच्ची शराब को त्वरित जप्त करने के निर्देश दिए गए। टीम द्वारा भी शीघ्रता करते हुए समस्त कच्ची शराब बनाने वाले उपकरणों को ढूंढ-ढूंढ कर लागत करीब 40 लाख रुपये के लगभग 52 हजार लीटर महुआ लहान नष्ट किया गया एवं अवैध रूप से बनी दुकानों में से तलाशी लेकर तकरीबन 1 लाख 50 हजार रुपये की करीब 1200 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब तथा 6 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त की गई । शराब बनाने के उपकरणों को जप्त एवं कच्चा लहान को नष्ट कराया गया। प्रशासनिक कार्यवाही यही पर नही थमी – अपराधियों के हाईवे किनारे बनाए गए अवैध अतिक्रमणों को भी प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया ।
पुलिस, प्रशासन एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई के दौरान धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
दबिश में आबकारी वृत्त ब्यावरा क्षेत्र में वृत्त प्रभारी संदीप कुमार लोहानी के द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के 08 प्रकरण कायम किये गये। सभी आरोपियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किए जा कर अपराध में शामिल आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा