विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष में जनपद शिक्षा केंद्र ब्यावरा अंतर्गत आने वाली शालाओं मे हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन

ब्यावरा/राजगढ़:– वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश अनुसार विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष में जनपद शिक्षा केंद्र ब्यावरा अंतर्गत आने वाली शालाओं मे छात्र-छात्राओं की खेलकूद व अन्य प्रकार की पांच प्रकार की प्रतियोगिता जैसे गायन रंगोली चित्रकला मेहंदी और रेस आदि आयोजित की गई जिसमे
कुं प्रिया अखिलेश प्राथमिक विद्यालय मलावर गायन प्रतियोगिता में प्रथम व मुस्कान मनोहर हाई स्कूल ढकोरा गायन में द्वितीय रही कुं नाज़नीन एमएस परसुलिया चेयररेस में प्रथम व शुभम चेयर रेस में द्वितीय रहा कुं आरती मुकेश मिडिल स्कूल नाप लिया खेड़ी रंगोली में प्रथम व रुकमणी रंगोली में द्वितीय रही हरिओम लोधी चित्रकला में प्रथम हिमांशु जाट द्वितीय रहां कुं कशिश बाल्मीकि पिता दिलीप बाल्मीकि एमएस कन्या ब्यावरा मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम रही सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया, जिला स्तरीय दिव्यांग शिविर दिनांक 7 दिसंबर 2021 को चयनित छात्र,छात्राओं को प्रातः 11:00 बजे राजगढ़ में उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया इस अवसर पर बीआरसीसी नागेंद्र सिंह गुर्जर, बीएसी ओम प्रकाश शर्मा, बीएसी मोहन लाल यादव ,बीएसी प्रमोद सक्सेना, बीएसी अभिषेक दिक्षित , बीजीसी सोना अवस्थी, एमआरसी सीमा गुप्ता, एमआईएस हरीश शिवहरे ,सुश्री भावना चौरसिया, सुश्रीममता रावत व समस्त जन शिक्षक, शाला से आए हुए प्रधानाध्यापक छात्र छात्राओं के पालक की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन किया गया

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा