टीकाकरण कराने में बुजुर्गो ने दिखाया जोश जिले में सांसद, पूर्व विधायक व अन्य गणमान्यजन ने लगवाया कोरोना टीका

राजगढ़ कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरूआत आज 01 मार्च 2021 को जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रो में की गई। इस दौरान टीकाकरण के लिए बुजुर्गो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। क्षेत्रीय सांसद श्री रोडमल नागर, पूर्व विधायक श्री हजारी लाल दांगी, मास्टर पत्रकार श्री गोपाल विजयवर्गीय, पूर्व स्टेनो कलेक्टर श्री कैलाष सेन, गायत्री पीठ के संचालक डॉ. शोभावचन, मांगीलाल कोषरवाल आदि ने सभी बुजुर्गो से टीकाकरण कराने की अपील की। डॉ. एस. यदु ने बताया कि दोपहर 03ः00 बजे तक 1253 लोगो का टीकाकरण हो चुका था। इसमें 243 प्रथक और 1010 लोगो ने सेकण्ड डोज का टीका लगवाया।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा