नगर में स्थित अर्पण सेल्फ डिफेंस एकेडमी के अध्यक्ष एवं तंग सु डो के जिला अध्यक्ष दीप कमल शर्मा ने बताया कि संचालक एवं मास्टर बुलबुल गौड़ द्वारा बच्चों को दो वर्ष से कराते की ट्रेनिंग दी जा रही थी उन सभी बच्चो का स्पोर्ट्स क्लब बैडमिंटन हॉल ब्यावरा में जिला स्तरीय तंग सु डू का बेल्ट एग्जाम तथा सेमिनार संपन्न हुआ सेमिनार हेतु विशेष रूप से मध्य प्रदेश थैंक्स यू डू के टेक्निकल चेयरमैन मास्टर संजय पवार को आमंत्रित किया गया था दोपहर 12:00 से 3:00 तक प्रशिक्षु खिलाड़ी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया उसके उपरांत 3:00 से 4:00 तक खिलाड़ियों की बेल्ट परीक्षा ली गई जिसमें पर चढ़कर खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 33 खिलाड़ियों अभ्युदय कसेरा , आरोही शर्मा, वैष्णवी सुखवनी , हिमांश सुखवानी, आदित्य समरे , आकाश कर्पेटर , सुमन मेवाड़ , अथर्व व्यास , अधिया व्यास , अहरना व्यास , हर्षिता मेवाड़े , हिमान्श मेवाडे शुदीक्षा मेवड़े , हर्षिता शर्मा , अनिस्का शर्मा , अंशुल शर्मा , सहिनिधिया शिवहरे , कविता सिंधिया, करतार सिंह अजमानी, रूपेंद्र कौर अजमानी, मुर्तुजा अली , साबिर सैफी , मेहलम अली ,अब्दे अली मुराद , अहमद हाशमी , सेली जादौन, तेजास्व जादौन, खुशी राजपूत , गायत्री राजपूत, चेष्टा सोनी, साहिल सुखवानी, अनिरुद्ध सोनी, दिशा महावार, सोरिया महावार सफलता प्राप्त की 4:00 का कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें बच्चों को ब्यावरा नगर के विधायक श्री रामचंद्र जी दांगी, एस डी ओ पी किरण जी अहिरवार , विद्या भारती के प्रांत सह सचिव श्री चंद्रकांत जी त्रिपाठी, पिछला मोर्चा प्रदेश मंत्री श्री जगदीश जी पवार , विद्यार्थी परिषद प्रांत उपाध्यक्ष एवं विभाग प्रमुख डॉ नमिता जैन, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मान सिंह जी राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी रवि जी बड़ोंने ,श्री अनिल जी चौरसिया,श्री सुरजीत सिंह अजमानी ,सीआरपीएफ पैरामिलिट्री अजय कुमार शिवारे ,खेल अधिकारी शर्मिला जी डाबर , के द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया जिसमें 4 साल की वैष्णवी सुखवानी ने बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड , अभ्युदय कसेरा ने बेस्ट पूमेस परफॉर्मेंस , कविता सोंधिया को बेस्ट रैफरी अवार्ड से सम्मानित किया गया साथ ही
एवं अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए