राजगढ़ कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने प्रति मंगलवार की भांति कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के निर्देष विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। जन सुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्री रामाधार सिंह अग्निवंषी, श्री प्रताप सिंह चौहान, एस.डी.एम. सुश्री पल्ल्वी वैद्य, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रोषनी वर्धमान तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जन सुनवाई के दौरान राजस्व संबंधी समस्याएं, षिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत, प्रधानमंत्री आवास, निःषक्त जन के लिए मोटर बाइक तथा अन्य समस्याओं की सुनवाई की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आए आवेदनों में मौके पर ही उनकी प्रतीक्षा सूची संबंधी जानकारी प्रदान की गई। बैंक संबंधी मामलों में भी एल.डी.एम. के माध्यम से तत्काल समाधान कराया गया।
श्रीमती इकबाल साजिद प्राथमिक षिक्षक प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ ने आवेदन दिया कि उन्हे रिटायमेंट के बाद क्लेम आदि का भुगतान नही हुआ है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी तथा सहायक ट्रेजरी अधिकारी को समक्ष में बुलवाकर प्रकरण को समाधान और शीघ्रता से निराकरण के निर्देष दिए। उन्होने एल.डी.एम. को भी बैंक सम्बन्धि कार्य तत्परता से करने के निर्देष दिए।
ग्राम जामी पोस्ट मलावर के 10 हितग्राहियां ने एक साथ आवेदन देकर उन्हे प्रधानमंत्री आवास की मांग की। सभी आवेदकों को मौके पर ही उनकी प्रतीक्षा सूची तथा पात्रता सम्बन्धी जानकारी दी गई। सोमवारिया खिलचीपुर के इकबाल ने आवेदन दिया कि कुण्डालिया डेम में डूबी जमीन का मुआवजा सह खातेदारो ने उन्हे नही दिया है। आवेदन तहसीलदार को जांच के लिए सौपा गया।
खुमानपुरा के निलेष दांगी ने आवेदन दिया कि गांव में उसके खाते की जमीन दूसरो को दे दी गई है। आवेदन जीरापुर तहसीलदार को दिया गया। ग्राम गागोरनी के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणजन ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया कि हलका पटवारी ग्रामीण जन को परेषान करते है। आवेदन ब्यावरा एस.डी.एम. को जांच के लिए भेजा गया। इसी प्रकार अन्य आवेदनों पर भी सुनवाई कर निराकरण के निर्देष दिए।