प्राचार्य ने किया संकुल के स्कूलों का निरीक्षण,मिली अनियमितता


अनुपस्थित शिक्षक पर होगी निलंबन की कार्यवाही….

ब्यावरा/राजगढ़:– शिक्षकों को तनख्वाह लेने का अधिकार है इस बात की जानकारी तो सभी को है मगर शासन द्वारा सौंपे गए कर्तव्य और जिम्मेदारी की जानकारी बहुत कम शिक्षकों को है मगर खजुरिया संकुल प्राचार्य के.एल.जाटव ने अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य का बोध कराते हुए संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों का निरीक्षण किया संकुल प्राचार्य श्री जाटव शा.मा.वि.लसूड़ल्या गुर्जर पहुंचे जहां आज मध्यान्ह भोजन बंद पाया गया साथ ही सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को एक ही कक्ष में बिठाकर पढ़ाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए कड़ी फटकार लगाई इस सम्बंध में संस्था प्रमुख श्री अशोक कुमार गुप्ता को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया जा रहा है,शा.प्राथमिक विद्यालय लसूड़यापूरा में तत्काल भवन पुताई के निर्देश दिए गए
निरीक्षण के दौरान एकीकृत शा.मा.वि.भूरा के निरीक्षण में व्यवस्थाऐं ठीक पाई गई किंतु यहां पर पदस्थ सहायक शिक्षक श्री अशोक कुमार भारती विगत कई दिनों से बिना सूचना के विद्यालय से नदारद पाए गए संकुल प्राचार्य श्री जाटव द्वारा श्री भारती के खिलाफ निलम्बन का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी राजगढ़ को भेजा जा रहा है।
श्री जाटव ने बताया कि अब उनके द्वारा संकुल के स्कूलों का अनवरत औचक निरीक्षण किया जायेगा अनियमिताएँ मिलने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा