नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाला 3000 रूपये के इनामी बदमाश/ आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

Spread the love

ब्यावरा/राजगढ़:– जिले के समस्त थाना प्रभारियों को महिला सम्बन्धी मामलों में अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा(शहर) श्री राजपाल सिंह राठौर द्वारा ब्यावरा(शहर) पुलिस की एक टीम उनि संध्या रघुवंशी नेतृत्व में गठित की गई जो पुलिस द्वारा नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी योगेश दास बैरागी निवासी ढकोरा को अभिरक्षा में लिया है ।
मामला इस प्रकार है कि दिनांक 17.10.2021 को नाबालिग फरियादिया ने थाना उपस्थित आकर योगेश दास बैरागी निवासी ग्राम ढ़कोरा के द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ करने की रिपोर्ट की थी जिस पर अपराध क्रं. 582/2021 धारा 354, 354 भादवि7/8, 11/12 के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान उक्त आरोपी की तलाश की गयी, विवेचना में पाया गया कि आरोपी योगेश दास बैरागी घटना दिनांक से ही फरार है। आरोपी सदर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 3000 का इनाम भी घोषित किया था विवेचना के दौरान सायबर सेल की मदद से दिनांक 22.12.2021 को शातिर आरोपी योगेश दास बैरागी उम्र 19 साल निवासी ग्राम ढ़कोरा को ग्राम सागौर जिला धार के इंडस्ट्रियल एरिया से अभिरक्षा में लिया गया है।
इस उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर, उनि. संध्या रघुवंशी, प्रधान आरक्षक सुनील मालवीय, आर. 705देशराज मीणा, आर दिनेश किरार, आर252 शशांक यादव साइबर सेल शाखा राजगढ़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

राजगढ़ ब्यावरा