
बैंकर्स की सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
राजगढ़/ब्यावरा:–केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कमजोर तबको के व्यक्तियों के आर्थिक उत्थान एवं आत्मनिर्भर बनाएं जाने के उद्देष्य से अनेक ऋण मूल योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। बैंकर्स ऐसे हितग्राहियों के ऋण प्रकरणों की स्वीकृति शीघ्र प्रदान कर स्वीकृत राशि का वितरण करें। यह निर्देश गत दिवस कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा बैकर्स की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान स्व सहायता समूहों के ऋण स्वीकृति एवं वितरण में रूचि नहीं लेने की जानकारी सामने आने के मद्देनजर दिए।
समीक्षा के दौरान इस हेतु उन्होंने 27 दिसम्बर, 2021 से निरंतर ग्रामवार शिविर लगाए जाकर प्रकरणों में स्वीकृति एवं वितरण करने निर्देशित किया। उन्होंने जिन बैंको द्वारा सहयोग नही करने तथा प्रदर्षन अपेक्षाकृत कम पाये जाने पर उनके विरूद्ध वरिष्ठ कार्यालय को पत्र लिखे जाने के निर्देष भी दिए। इसी प्रकार उन्होंने स्ट्रीट वेण्डर (शहरी) के ऋण प्ररकणों की स्वीकृति एवं वितरण में रूचि नही लेने वाले बैकर्स के विरूद्ध भी अप्रसन्नता व्यक्त की तथा दिनवार शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाए जाकर प्ररकणों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी शहरी आजीविका मिशन को दिए।
बैठक में उप संचालक पशुपालन विभाग द्वारा पशुधन मिशन की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पषु किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जान बैकर्स से सहयोग की अपेक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री दीक्षित द्वारा माह के प्रत्येक शुक्रवार को जिला पशुपालन कार्यालय में प्रातः 11ः00 बजे बैकर्स के समन्वयकों द्वारा केम्प करने एवं पषु किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने में आ रही समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में नाबार्ड डी.डी.एम. श्री धीरेन्द्र कोटी द्वारा राजगढ़ जिले की वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु संभाव्यता युक्त ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। बाद में राजगढ़ जिले की संभाव्यता युक्त ऋण योजना पुस्तिका का विमोचन कलेक्टर श्री दीक्षित ने किया।
बैठक में 30 सितम्बर, 2021 की स्थिति के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 वार्षिक ऋण योजना के तहत प्रगति की समीक्षा, 30 सितम्बर, 2021 की स्थिति के अनुसार सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के तहत कार्यनिष्पादन की समीक्षा, वर्ष 2022 तक किसान की आय को दोगुना करना, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के तहत प्रगति, शिक्षा ऋण और कौषल ऋण योजना के तहत प्रगति, पी.एम. स्वानिधि योजना, एन.आर.एल.एम. की स्वयं सहायता योजना सहित बैठक के एजेन्डे की बिन्दुवार समीक्षा की गई तथा आरसेटी की जिला स्तरीय सलाहकार की पूर्व बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन किया गया।
आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव सहित समस्त बैकर्स के प्रबंधक मौजूद रहे।
