मध्यप्रदेश मे लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस ने बड़ाई टेंसन, सीएम ने बुलाई बड़ी बैठक

*प्रदेश में कुल एक्टिव केस 209, संक्रमण दर 0.05 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है*

भोपाल/मप्र:–प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने के 24 घंटे बाद ही फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ गुरुवार को 30 नए केस मिलने के बाद आज शुक्रवार 24 दिसंबर को 32 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है, जिसके बाद एक्टिव केस 200 पार हो गए है। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्री, कमिश्नर-कलेक्टर, आईजी-एसपी और जिले के प्रभारी अधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें कोरोना के प्रतिबंधों को लेकर सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है
वर्तमान में 209 एक्टिव केस है। दिसंबर के 23 की बात करें तो 428 केस मिल चुके हैं सबसे ज्यादा इंदौर में 167 और भोपाल में 164 संक्रमित शामिल है भोपाल में 62 और इंदौर में सबसे ज्यादा 97 एक्टिव केस हैं एमपी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 नए केस आए हैं जिसमें इंदौर से 13, भोपाल से 7 और जबलपुर से 5 केस शामिल हैं वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 201, संक्रमण दर 0.05 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। आज 14 मरीज ठीक हुए और 62 हजार सैंपल जांच करने लिए गए थे।इससे पहले गुरुवार को 30 पॉजिटिव मिले थे, हैरानी की बात तो ये है कि 48 घंटों में 62 पॉजिटिव मिले हैं।

0Shares
मध्यप्रदेश