स्वाधीनता अमृत महोत्सव पंडित मदनमोहन मालवीय जी की जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यानमाला

ब्यावरा। सरस्वती विद्या मंदिर एवं स्वाधीनता के अमृत महोत्सव आयोजन समिति द्वारा स्वाधीनता के अमृत महोत्सव को समर्पित “महामना पंडित मदनमोहन मालवीय जी की जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यानमाला का आयोजन आज 26 दिसंबर को अग्रवाल धर्मशाला में दोपहर 2 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री शिरोमणि जी दुबे (प्रादेशिक सचिव, सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यभारत प्रांत) रहेंगे। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री कमल खस रहेंगे। जबकि विशेष अतिथि श्रीमती आरती मंगल, डॉ. अशोक अग्रवाल रहेंगे। अध्यक्षता श्री हेमराज जी मीना पूर्व सैनिक करेंगे। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा