
राजगढ़/जीरापुर :– जिले मे पुलिस अधिकारियों के आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम करने हेतु चलाई जा रही मुहिम के तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में थाना जीरापुर क्षेत्र अंतर्गत आरोपियों के धरपकड़ करने में लगातार सफलता मिल रही है इसी परिपालन मे थाना प्रभारी जीरापुर एंव उनकी टीम द्वारा पेट्रोल पंप पर डकैती डालकर लूटने की योजना बनाने वाले 04 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर एवं उनके कब्जे से घटना करने हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले वाहन एवं हथियारों को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है विदित है कि दिनांक 29.12.21 को उनि. टीपी मेहरा को अपने विश्वसनीय मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि 5 व्यक्ति जिनके पास हथियार भी हैं सुसनेर रोड़ डग बालाजी मंदिर के पीछे तालाव की मेढ़ पर बैठे हैं जो मंडलोई पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं
की सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर एवं उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर डग वाले बालाजी मंदिर के पास वाहन खडा करके तीन टीमे गठित की गई पहली टीम को समझाईश देकर कच्चे रास्ते से तलाब के मेढ के पास पहुंचना तथा घेराबंदी करने हेतु रवाना किया दूसरी टीम को समझाईश देकर की मालवीय ढाबा के पास से होकर घेराबंदी करे रवाना किया एवं तीसरी टीम को को प्राईवेट वाहन मे बिठाकर मंदी रेस मे धीरे धीरे वाहन की लाईट बंद कर तलाब की मेढ के पहले करीब 250 से 300 मीटर दूरी के पहले प्राईवेट वाहन को झाडियो की आड मे खडा करके धीरे धीरे दबे पांव हमराह आऱक्षक व साक्षीगणो को लेकर मेढ के पास पहुचे झाडियो के पास से छिपकर एक बंद मोटरसाईकिल के हेडलाईट के उजाले की रोशनी मे 05 लोग जिनके हाथो मे छुरी , तलवार लिये दिखे जो एकत्रित होकर खिलचीपुर रोड पर मंडलोई पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे तथा आपस मे बातचीत कर रहे थे एक व्यक्ति बोल रहा था इकलेश और मोहित तुम मंडलोई पंप पर जाकर जहां कैश रखा है वहाँ से निकालना पंकज खिलचीपुर रोड तरफ, ब्रज जीरापुर रोड तरफ निगरानी रखना मेरे हाथ मे तलवार है अगर वहां कोई अचानक विरोध करने आ गया तो मै उसे निपटा दूंगा तुम लोग अपने काम मे लगे रहना पांचो व्यक्ति मे से एक बोला दिनेश भाई हम अपने काम को अंजाम देगे तुम विरोध करने वाले को जान से खत्म कर देना बाकी हम सब देख लेगे पांचो व्यक्तियो द्धारा मंडलोई पेट्रोल पंप खिलचीपुर रोड पर डकैती डालने की पूर्ण तस्दीक सही पाई जाने पर बनाई गई दबिश पार्टियो को जरिये मोबाईल से संपर्क कर बदमाशो की घेराबंदी करने के लिये समझाईश देकर दबिश दी गई तो पांचो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे तो पुलिस पार्टियो द्धारा चार व्यक्तियो को पकडा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर खेत तरफ भाग गया जिसका पीछा किया जो कही छिप जाने से नही मिला पकडे गये बदमाशो का नाम पता पूछने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम मोहित राव उम्र 19 साल निवासी बिट्ठलेश कालोनी जीरापुर, दूसरे ने दिनेश दांगी उम्र 21 साल निवासी भंडावद रोड जीरापुर, तीसरे ने ब्रज मेरोठा मेरोठा उम्र 18 साल निवासी काछीखेडी थाना जीरापुर तथा चौथे ने पंकज धोबी उम्र 34 साल निवासी गागोरनी का बताया भागे गये व्यक्ति के बारे मे पूछा तो उसका नाम इकलेश सौध्या निवासी ग्राम झूटियाखेडी का बताया आरोपियों की बारीकी से तलाशी ली गई तो आरोपी मोहित के कब्जे से एक लोहे की धारदार नुकीली तलवार जिसमे बेल्डिंग किया हुआ लोहे के पाईप का हत्था आरोपी दिनेश दांगी उम्र 21 साल निवासी भंडावद रोड जीरापुर के कब्जे से एक लोहे की धारदार नुकीली तलवार एक मोटरसाईकिल होण्डा साईन बिना नंबर की जिसके चैचिस व इंजन नंबर घिसे हुए, आरोपी ब्रज मेरोठा उम्र 18 साल निवासी काछीखेडी थाना जीरापुर के कब्जे से एक लोहे का नुकीला बका तथा एक मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डिलक्स जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP 39 MJ 8934 आरोपी पंकज धोबी उम्र 34 साल निवासी गागोरनी के कब्जे से एक लोहे की नुकीली धारदार छुरी कुल कीमती करीबन ₹1,01,500/- रूपये को समक्ष पंचान के पृथक-पृथक जप्त किया गया एवं आरोपीगणो का कृत्य धारा 399 , 402 भादवि का गठित करना पाया जाने से आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया एवं उक्त आऱोपियों के विरुध्द थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 515/21 धारा 399, 402 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। डकैती की योजना में शामिल आरोपीगण आपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिनमें से आरोपी दिनेश दाँगी निवासी भंड़ावद रोड़ जीरापुर के विरुध्द थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 295/20 धारा 294, 327, 427, 323, 506, 34 भादवि., अ.क्र. 251/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट, अप.क्र. 95/21 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि., अप.क्र. 515/21 धारा 399, 402 भादवि. एवं फरार शुदा आरोपी इकलेश पिता सुरेन्द्रसिंह सौंधिया निवासी झूटियाहेड़ी के विरुध्द थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 95/21 धारा 294,323,506,34 भादवि., अपराध क्रमांक 68/18 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि., अप.क्रं. 295/20 धारा 294, 327, 427, 323, 506, 34 भादवि., अप.क्र. 381/20 धारा 341, 327, 294, 323, 506, 34 भादवि., अपराध क्रमांक 261/21 धारा 327, 294, 323, 506, 34 भादवि. के अपराध पंजीबध्द है ।
जप्तिशुदा मसरूका –
02 लोहे की धारदार नुकीली तलवार, एक लोहे का नुकीला बका, एक लोहे की नुकीली छुरी
दो मोटरसाईकिलें कुल कीमती 1,01,500/- रूपये
नाम अधिकारी/कर्म0 जिन्हो ने महत्वीपूर्ण भूमिका निभाई –
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मोहरसिंह मंडेलिया, उनि. टीपी मेहरा हमराह प्रआऱ. 675 राजेन्द्र बैरागी, आऱ. 1030 सुनील, आऱ. 716 रवि, आऱ. 234 विक्रमसिंह, आर. 1040 आनंदीलाल, आऱ. 967 त्रिलोक, आऱ. 974 गोविन्द की विशेष महत्वपूर्ण भूमिका रही।
