अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के छात्रावासों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Spread the love

सुधार एवं व्यवस्थाओं के लिए एस.डी.एम., तहसीलदार एवं
सी.ई.ओ. को निरीक्षण करने दिए निर्देश

राजगढ़/ब्यावरा :–कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने द्वारा राजगढ़ शहर में अनुसूचित जाति जनजाति विभाग द्वारा संचालित उत्कृष्ट बालक छात्रावास एवं सीनियर बालिका-छात्रावास क्रमांक-2 का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरन उन्होंने छात्रावासों एवं छात्रावास प्रबंधन में सुधार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को तीन दिवस में छात्रावासों में आवष्यक सुधार की जानकारी, खेल सुविधाएं, पुस्तकालय आदि सामग्रियों का भौतिक सत्यापन कर आगामी समय-सीमा बैठक के पूर्व प्रस्तुत करने तथा समय-समय पर निरीक्षण करने निर्देषित किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में शीतकालीन मौसम के मद्देनजर उपलब्ध पलंग, गद्दे, चादर आदि की जानकारी ली, छात्रों के कक्षों एवं रसोई घर का जायजा लिया। छात्रावास में उपलब्ध खेल सामग्री, मनोरंजन के साधन एवं भोजन आदि व्यवस्थाओं की जानकारी उन्होंने उत्कृष्ट बालक छात्रावास में छात्र श्री आरेन्द्र एवं कन्या सीनियर छात्रावास क्रमांक-2 में अधीक्षिका से प्राप्त की।
कन्या सीनियर छात्रावास क्रमांक-2 के निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त की तथा अधीक्षिका को एक दिवस में व्यवस्था सुधारने के कड़े निर्देश दिए तथा निर्देशो का पालन नहीं होने की स्थिति में निलंबित करने की चेतावनी भी दी। यहां उन्होंने अधीक्षिका को निर्देशित किया कि अवकाश अब समाप्त हो गए है। छात्रावास की बालिकाओं को पढ़ाई के लिए उन्हें छात्रावास लौटने के लिए फोन करने के निर्देश भी दिए।

राजगढ़ ब्यावरा