राजगढ़/ब्यावरा :– देश को देश में ही निर्मित कम कीमत का वैक्सीन सुरक्षा कवच के रूप में मिला है। देश ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना की पहली लहर में देश में उपलब्ध संसाधनों से लडाई लड़ी, द्वितीय लहर में देश को वैक्सीन उपलब्ध कराई और देश में ही विकसित वैक्सीन देश के नागरिकों की जीवन सुरक्षा के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराई। टीकाकरण के तीसरे महा अभियान में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का निःशुल्क कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इससे देश की 80 प्रतिशत से भी ज्यादा आबादी को कोरोना के विरूद्ध सुरक्षा की छतरी जीवन को सुरक्षा प्रदान करेगी। यह बात प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुरावर हायर सेकेण्ड्री स्कूल में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही।
उन्होंने इस अवसर पर नरसिंहगढ़ विधायक श्री राज्यवर्धन सिंह द्वारा कुरावर एवं तलेन में महाविद्यालय प्रारंभ करने की मांग पर अपनी सहमति व्यक्त की तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव प्रेशित किए जाने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के शुभारम्भ अवसर पर कोवैक्सीन के टीकाकरण की पहली डोज लगवाने वाले छात्र श्री आदित्य, श्री रोहित विष्वकर्मा, श्री ऋषभ वर्मा, श्री धर्मेन्द्र एवं कु. संध्या को प्रथम डोज कोविड़ वैक्सीन लगवाने पर प्रमाण-पत्रों का वितरण किया।
जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के निःषुल्क कोविड टीकाकरण महा अभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री रोडमल नागर, क्षेत्रीय विधायक श्री राज्यवर्धन सिंह एवं श्री दिलबर यादव ने भी संबोधित किया तथा नागरिकों से कोरोना से बचाव हेतु सावधानियां एवं सतर्कता बरतने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने मास्क लगाने, डिस्टेन्सिंग का पालन करने और भीडभाड़ वाले स्थानों पर नही जाने की अपील भी की।
आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भकोरिया द्वारा जिले में हुए कोविड-19 टीकाकरण की अद्यतन स्थिति एवं 15 से 18 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए शासन द्वारा निर्धारित 96 हजार लक्ष्य को पाने तय रणनीति की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण पचवारिया, उज्जैन किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री दिनेश विष्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरावर के शिक्षिकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।