ब्यावरा/राजगढ़:–पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा स्थाई वारंटियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा (IPS) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी राजपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना ब्यावरा में पदस्थ कार्य. प्रधान आरक्षक 181 देवेंद्र सिंह मीना द्वारा दिनांक 03.01.2022 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपने बुध्दि विवेक, लगन मेहनत से माननीय जेएमएफसी न्यायालय ब्यावरा के प्रकरण नम्बर 633/2004 धारा 379, 511 IPC के फरार लंबित *स्थाई वारंटी* पप्पू निवासी पुरानी पचोर जिला राजगढ़ का जोकि अपनी पहचान छुपाकर पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए गुजरात राज्य में फरारी काट रहा था जो अभी अभी गुजरात से पचोर आया तो प्रधान आरक्षक 181 देवेंद्र सिंह मीना द्वारा अपने विश्वसनीय मुखविर सूचना तंत्र के माध्यम से पुरानी पचोर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बाद गिरफ्तारशुदा वारंटी को माननीय न्यायालय ब्यावरा पेश किया गया ।