ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सड़क पर मिले पर्स को फोन कर लौटाया

Spread the love

ब्यावरा शहर के पीपल चौराहे पर सड़क पर मिले एक पर्स को लौटाकर ब्यावरा के ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। दरअसल ब्यावरा के ऑटो चालक महावीर सोनी को शहर के पीपल चौराहे पर सड़क पर एक पर्स मिला जिसमें ब्यावरा एमपीईबी में पदस्थ लाइनमेन होकम सिंह गुर्जर का नाम और नम्बर लिखा हुआ था वहीं पर्स में 2 हजार 55 रूपए नगद सहित आधार कार्ड, पेनकार्ड, एटीएम, वोटर आईडी सहित अन्य दस्तावेज रखे हुए थे।
ऑटो चालक महावीर सोनी ने डायरी में लिखे नम्बर के आधार पर लाइनमैन होकम सिंह गुर्जर से संपर्क कर उनका पर्स ब्यावरा सिटी थाने में थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर’, एसआई जगदीश गोयल की मौजूदगी में लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है।
मामले की सूचना जिला पुलिस कप्तान को लगते ही उन्होंने ऑटो चालक की इमानदारी पर उनकी सराहना की वहीं राजगढ़ पुलिस की ओर से उन्हें *मैं भी असली हीरो* सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा।

राजगढ़ ब्यावरा