
राजगढ़/ब्यावरा:–जिले में 14 जनवरी, 2022 से प्रारंभ होने वाले आनंद पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न आयु वर्ग के लिए 100 मीटर, 200, 400, 800 एवं 1500 मीटर दौड, गोला-भाला फेंक एवं कराटे की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ब्लॉक स्तर पर श्रेष्ठ खेल प्रतिभा को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा तथा जिला स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खेल प्रतिभाओं को पुरूस्कृत किया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा जिला षिक्षा अधिकारी को आयोजन समिति का गठन करने तथा व्यवस्थित खेल गतिविधियां आयोजित कराने कार्यक्रम बनाने के निर्देष आयोजित बैठक में दिए गए।
बैठक में उन्होंने केवल राजगढ़ शहर के लिए अंतरविद्यालयीन स्पर्धा भी इसी माह 8-10 स्कूलों की टीम बनाकर आयोजित करने तथा राजगढ़ शहर के विभिन्न मार्गो की शासकीय बाउण्ड्रीवालों में स्वच्छता, पर्यावरण आदि थीमों पर पेंटिंग कराने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि पुरूस्कार हेतु गठित चयन समिति के अवलोकन एवं निर्णय उपरांत संबंधित पुरूस्कृत किए जाएगें।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।
