कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने जिले मे संचालित छात्रावास व आश्रमों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के अधिकारीयो को दिये निर्देश

राजगढ/ब्यावरा :– कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने आदिम जाति अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास/आश्रमों का औचक निरीक्षण किये जाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नायब तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारियों नगरीय निकायों को निर्देषित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को सौपी गई संस्थाओं का सूक्ष्मता से औचक निरीक्षण कर निरीक्षण टीप 07 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देष दिए है। सभी अधिकारियों को उन्हें सौपी गई संस्थाओं का पालक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्टाक रजिस्टर से सामग्री का परीक्षण, छात्रावास भवन में बुनियादी सुविधा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है अथवा नहीं। छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों के लिए खेल सामग्री उपलब्ध है अथवा नहीं, छात्रावास फर्नीचर की आवश्यकता है अथवा नहीं, छात्रावास-आश्रमों में शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधायें अधीक्षक-अधीक्षिका द्वारा दी जा रही है अथवा नहीं, छात्रावास-आश्रम में शासन द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति-शिष्यवृत्ति का समय पर भुगतान हो रहा है अथवा नहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अधिकृत चिकित्सक द्वारा छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है अथवा नहीं, छात्रावास-आश्रमों में साफ-सफाई पुस्तकालयों में पुस्तकों की पर्याप्तता, पीने का स्वच्छ पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है अथवा नहीं, छात्रावास-आश्रमों में निर्मित शौचालय-स्नानगृह का उपयोग विद्यार्थियों के द्वारा किया जा रहा है अथवा नहीं, शौचालय स्नान गृह पर्याप्त है अथवा नहीं सहित अन्य सुझाव एवं सुधार किए जाने की आवष्यकता के मददेनजर प्रतिवेदन देने के निर्देश सर्व संबंधितों को दिए है।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा