कलेक्टर द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों से वैक्सिनेशन कराने की कि अपील

फ्रन्ट लाईन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों से बूस्टर डोज तय अवधि में लगाने का किया आग्रह

राजगढ़/ब्यावरा :– जिले में 15 से 18 वर्ष के किषोरों की जनसंख्या के हिसाब से 96 हजार बच्चों का वैक्सिनेशन किया जाना है। वहीं अभी तक 58 हजार बच्चों का वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिले में अभी भी लगभग 40 हजार बच्चों का वैक्सीन लगाया जाना शेष है। कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 15 जनवरी, 2022 से पूर्व ही सभी बच्चों का कोविड वैक्सिनेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। यह अपील कलेक्टर श्री दीक्षित ने जिले के नागरिकों से की है। उन्होंने कहा है कि जिनके परिवार में 15 से 18 वर्ष के ऐसे बच्चे जिनका वैक्सिनेशन नही किया गया है या वैक्सिनेशन से छूट गये है वह अपने स्कूल में बने टीकाकरण केन्द्र या नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर बच्चों को वैक्सीन लगवाना सुनिष्चित करें।
कलेक्टर श्री दीक्षित ने कहा कि 10 जनवरी से फ्रट लाईन वर्कर्स, हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 साल से ऊपर वाले व्यक्तियों के लिए बूस्टर डोज की गाईडलाईन शासन से आई है। जिसमें उन्ही लोगों को दूसरा डोज लगाए हुए 9 महीने से अधिक समय हो गया है। वे बूस्टर डोज के पात्र होंगे। जिले में अभी तक लगभग 8 से 10 हजार लोग बूस्टर डोज की पात्रता में आ रहे है।
कलेक्टर श्री दीक्षित ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि जो लोग बूस्टर डोज के पात्र हो गए है वह बूस्टर डोज के टीकाकरण केन्द्र पर जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं जिससे उन्हें एडिषनल इम्यूनिटी मिलेगी।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा