
राजगढ/मप्र:–कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन सह अधीक्षक को निर्देशित किया है कि कोरोना की तीसरी लहर में पीड़ित रोगियों के उपचार की व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहें एवं समस्त उपकरण सुदृढ़ रहे।इसके साथ ही उन्होंने जिला चिकित्सालय स्थित जी एन टी सी में कोविड केयर सेंटर तैयार स्थिति में रखने के निर्देश दिए ।साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि कोरोना पोजटिव पेशेंट के उपचार के लिए वार्ड आरक्षित रहे, चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ एवं साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक मानव संसाधनों की जिम्मेदारियाँ तय रहे ।उन्होंने यह निर्देश आज जिला चिकित्सालय परिसर स्थित मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कोरोना संक्रमण के तेज़ी से फ़ैलाव के मद्देनजर पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने आयोजित बैठक में दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यस.यदु, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ आर एस परिहार सहित चिकित्सक गण मौजूद रहे।।
