एसडीएम जूही गर्ग ने किया शालाओं का निरीक्षण शिक्षक बनकर बच्चों को परखा व पढ़ाया ज्ञान का पाठ

*कक्षा में मोबाइल चलाते हुए पकड़ाया शिक्षक लगाई फटकार*

ब्यावरा/राजगढ़:– स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एसडीम जूही गर्ग ने विकासखंड के अंतर्गत आने वाली शालाओं का निरीक्षण किया गया जिसमें माध्यमिक विद्यालय खानपुरा कचनारिया सहित हाई स्कूल का निरीक्षण किया कचनारिया में छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर की जांच की गई, खानपुरा मे छात्र छात्राओं के स्तर कमजोर पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई, माध्यमिक विद्यालय कचनारिया के शिक्षक को कक्षा में मोबाइल चलाते पाए जाने पर फटकार लगाई मध्यान भोजन मीनू अनुसार देने के लिए समूह को आदेशित किया गया माध्यमिक विद्यालय खानपुरा प्रांगण में रोड़ी पर घूरा देखकर एसडीएम ने तत्काल पटवारी व ग्राम पंचायत सचिव को तलब किया दोनों से तत्काल अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश दिए एवं ग्राम कचनारिया में माध्यमिक विद्यालय व हाई स्कूल के बीच में तालाब से रास्ता होकर निकलने वाले मार्ग का निर्माण करवाये जाने के संबंध मे सीईओ जनपद पंचायत ब्यावरा को निर्देशित किया तत्काल स्टीमेट तैयार कराकर यहां सीसी रोड व पुलिया निर्माण हेतु निर्देशित किया गया हाई स्कूल कचनारिया के छात्र छात्राओं से इंग्लिश विषय मैं टेंस के बारे में जानकारी ली जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा दिये गये जवाब पर प्रसन्नता व्यक्त की व बोर्ड परीक्षा में सौ पर्सेंट परीक्षा परिणाम लाने का टास्क दिया गया इस अवसर पर जनपद सीईओ केके ओझा ,बीआरसीसी नागेंद्र सिंह गुर्जर , बीसीएमओ निर्मल लववंशी , हाई स्कूल कचनारिया प्राचार्य एस के गुप्ता व समस्त स्टाफ व 15 से 18 वर्ष की उम्र के छात्र छात्राओं के टीकाकरण करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित पाई गई।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा