
राजगढ़/ब्यावरा:–जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2022 गरिमामय एवं समारोह पूर्वक स्थानीय स्टेडियम में आयोजित किए जाने को लेकर कलेक्टर हर्ष दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव, अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर सहित समस्त जिला अधिकारी मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह के व्यवस्थित एवं गरिमामय आयोजन हेतु विभिन्न जिला अधिकारियों की जिम्मेदारियां कलेक्टर श्री दीक्षित द्वारा निर्धारित की गई। उन्होंने सौंपे गए दायित्व का निर्वहन समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
