

ब्यावरा/राजगढ़ :– नगर में मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने का धंधा जोरों पर चल रहा हल्दी मिर्च मसाला से लेकर दूध मावा सहित अन्य सामग्री मिलावट कर बेच रहे है जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले दुकानदारों के खिलाफ खाद्य विभाग की टीम ने सुठालिया रोड पर कई दुकानों पर जांच कर कार्रवाई की जिसमे किराना मिर्च मसाले और मेडिकल शामिल है जिसमे सुठालिया रोड पर पन्नालाल रामभरोसे किराना दुकान गांधी चौक, राजेन्द्र कुमार संजय कुमार अग्रवाल किराना , श्री बालाजी (बजरंग) किराना , हीरालाल लववंशी किराना दुकान एवं आशीष मेडीकल स्टोर की जांच कर कार्यवाही की गई है । खाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उक्त कार्यवाही मिलावटी मुक्ति अभियान के अंतर्गत की गई , खाद विभाग के अधिकारी शिवराज पावक ने बताया कि हमने राजेन्द्र कुमार संजय कुमार अग्रवाल द्वारा लायसेंस शर्तो के अनुरूप खाध सामग्री के रख रखाव की व्यवस्था सही नहीं पाई गई इस संबंध मे एक सुधार हेतु सूचना पत्र जारी किया जायेगा , सुधार न होने पर लायसेंस निरस्त की कार्यवाही होगी….
पन्नालाल रामभरोसे की दुकान से सेधा नमक का नमूना लिया गया है जिस पर जांच रिपोर्ट अनुसार आगे कार्यवाही होगी उक्त कार्रवाई मिलावटी मुक्ति अभियान के अंतर्गत की गई और आगे भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
