
नरसिंहगढ़ अंतर्गत रामगंज मंडी-भोपाल रेल्वे लाईन का
कार्य शीघ्र प्रारंभ करने रेल्वे अधिकारी से बैठक में की चर्चा
राजगढ़/ब्यावरा :–रामगंज मंडी-भोपाल रेल्वे परियोजना अंतर्गत जिले के नरसिंहगढ़ खण्ड की रेल्वे लाईन का कार्य प्रारंभ कराने में आ रही समस्याओं का निराकरण करने आज ब्यावरा विश्राम गृह में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा उप महाप्रबंधक रेल्वे भोपाल श्री अदीद खान से चर्चा की गई। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़ श्री अमन वैष्णव एवं संबंधित स्टॉफ मौजूद रहे।
चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री दीक्षित ने कहा कि नक्षे एवं मौके के मिलान में कोई अंतर नही रहे। आवष्यता वाली प्रस्तावित भूमि का सीमांकन टी.एस. मषीन से हो तथा सीमांकन के साथ-साथ रेल्वे विभाग द्वारा 100-100 मीटर की दूरी पर सीमांकन के पोल लगाएं जाएं।
बैठक में कलेक्टर श्री दीक्षित द्वारा नरसिंहगढ़ खण्ड अंतर्गत लगभग 40 कि.मी. लम्बी रेल्वे लाईन के कार्य हेतु 25 ग्रामों के नक्षों का मौके पर मिलान, सीमाकंन, भू-अर्जन, धारा 19 का प्रकाषन एवं आवार्ड पारित कर संबंधितों को मुआवजा वितरण किए जाने से संबंधित आवष्यक कार्रवाईयों पर व्यापक विचार विमर्ष किया गया। समीक्षा के दौरान उन्होंने सीमांकन हेतु 25 टीमें गठित करने एवं सीमांकन कर भूमि अधिगृहण करने की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ करने ताकि रेल्वे लाईन का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके, के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री वैष्णव को दिए।
