एक्शन मूड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ में दो सहायक आपूर्ति अधिकारी को किया निलंबित

भोपाल/ राजगढ़:–राजगढ़ जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक अलग ही अंदाज में नजर आये उन्होंने मंच से अफसरों को हिदायत देने के साथ ही भ्रष्टाचार में संलिप्त अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जाने की चेतावनी दे डाली इसी बीच सीएम शिवराज सिंह को राशन संबंधी मिली शिकायत को लेकर दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा व किसानों से मिलकर चर्चा कर फसल को हुए नुकसान का जायजा लेने आए थे इसी दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरे मंच से कहा कि मुझे एक शिकायत मिली है की राशन वितरण में अफसरों की मिलीभगत के कारण गरीबों का राशन उन तक पर्याप्त रूप से नहीं पहुंच पा रहा है। सीएम शिवराज ने कहा कि ग्राम कालीपीठ में राशन से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई है। मैं फिर से कह रहा हूं कि गरीब का राशन अगर किसी ने खाया तो उसे किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। सब को जेल भिजवा दूंगा।इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरे मंच से जिला आपूर्ति अधिकारी सुरेश वर्मा और फूड इंस्पेक्टर जयराम जाटव को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाइयों और बहनों को 5 किलो महीना मोदी जी के द्वारा निशुल्क 5 किलो राज्य सरकार द्वारा मिल रहा है। पता चला है कि 10 किलो की जगह सिर्फ एक ही राशन देकर उन्हें निपटारा किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में ऐसे अधिकारियों के खिलाफ धरपकड़ शुरू होगी वही कलेक्टर को पर्यवेक्षण ठीक से करना होगा की सीख देते हुए कहा की किसी को नहीं छोड़ा जाएगा।
सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राशन की सभी दुकानों को चेक करें। कोई दुकान ना छोड़े। कालीपीठ मे कौन-कौन लोग इसमें शामिल है। उसकी गिरफ्तारी की जाए।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा