
ग्रामीण यांत्रिकी विभाग और जनपद पंचायतों के निर्माण कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार पर क्यों नहीं है प्रशासन की नजर,,,,?
राजगढ़/ब्यावरा:– मुख्यमंत्री की दो टूक चेतावनी और निर्देश के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन व मुखिया कलेक्टर हर्ष दीक्षित वे तत्काल जिला पंचायत सीईओ,एसडीएम, तहसीलदार सहित ज़िला अधिकारियों को शा.उचित मूल्य दूकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर मौक़े पर ही कार्यवाही की गईं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं इसी क्रम में गरीब अन्न योजना एवं पीडीएस योजना भी लगातार संचालित है वही इन योजनाओं के तहत गरीब तबके के समस्त लोगों को लाभ दिया जाता है परंतु कुछ लोगों की लापरवाही के चलते इन योजनाओं का लाभ पाने से जनसामान्य वंचित रहे गये शिकायत के आधार पर मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न वितरण में अनियमितता कर दे वाले सेल्समैन के विरुद्ध कार्यवाही बस संबंधित दो अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए गए थे जिसके पालन में जिला प्रशासन की टीम ने दुकानों का निरीक्षण किया व थाना कालीपीठ में भियापूरा शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन, छायन शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन रामपुरिया के सेल्समैन के खिलाफ थाना भोजपुर मैं प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है वही कालीपीठ व भियापुरा कालीपीठ, छायन थाना राजगढ़ कोतवाली एवं रामपुरिया थाना भोजपुर के उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की गई है जन चर्चा है कि ग्रामीण यांत्रिकी विभाग और जनपद पंचायतों के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों में फर्जी बिलों पर हो रहे भ्रष्टाचार पर क्यों नहीं है प्रशासन की नजर,,,, शायद मुख्यमंत्री के निर्देशों का इंतजार हो जिला प्रशासन को,,,,?
