एक्शन मूड में अपर कलेक्टर जिले की 75 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण चार पर एफ.आई.आर. एवं दो दुकानें सील

राजगढ़/ब्यावरा:– एक्शन मूड थमने का नाम नहीं ले रहा है मुख्यमंत्री के बाद कलेक्टर और अपर कलेक्टर कमल चंद नागर भी एक्शन मूड मैं कार्य कर रहे हैं कलेक्टर हर्ष दीक्षित के निर्देशानुसार गत दिवस जिले की विभिन्न जनपद क्षेत्रों की 75 शासकीय उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों एवं जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान 6 दुकानों में गंभीर अनियमितताएं पाई गई। चार में संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध पुलिस थानों में एफ.आई.आर. दर्ज की गई तथा दो शासकीय उचित मूल्य की दुकान सील कर दी गई।
इस आषय की जानकारी में अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पपड़ेल में 16 क्विंटल, भवानीपुरा पुस्त एवं दण्ड में 50-50 क्विंटल भुमरिया में 15 क्विंटल एवं पपड़ेल शासकीय उचित मूल्य दुकान में 116 क्विंटल का स्टॉक में अंतर पाए जाने पर एफ.आई.आर. की कार्रवाई प्रस्तावित की गई। इसी प्रकार ब्यावरा जनपद के बागोरी में 23 क्विंटल का स्टॉक में अंतर पाए जाने पर एफ.आई.आर. प्रस्तावित की गई है।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा