

ब्यावरा/राजगढ़:–विधानसभा ब्यावरा की बूथ विस्तारक प्रशिक्षण कार्यशाला स्थानीय पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में रखी गई. जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता रहे.
मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने कहा कि संगठन के समर्पित, कर्मठ, ईमानदार, लगनशील कार्यकर्ताओं के बलबूते पर आज भारतीय जनता पार्टी संगठन इस मुकाम पर है. कुशाभाऊ ठाकरे, प्यारेलाल खण्डेलवाल जैसे संगठन के लिए जीवन समर्पित कर देने वाले कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है कि आज संगठन का स्वरुप व्यापक नजर आता उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति समर्पित भाव से ईमानदारी के साथ कार्य करने की सीख दी।
कार्यकर्ताओं की सदैव चिंता की है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसा संगठन है जिसने अपने कार्यकर्ताओं की हमेशा चिंता की है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया है. संगठन में एक छोटे से पद से लेकर उच्च पद तक कार्यकर्ता पहुंचता है. श्री गुप्ता ने बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि आपके कार्य का आंकलन, मॉनिटरिंग प्रदेश ही नहीं संगठन में राष्ट्रीय स्तर तक होगी.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिलवर यादव, महामंत्री जगदीश पंवार, जिपं अध्यक्ष जसवंत गुर्जर, मानसिंह टोंका, रामनारायण दांगी, लखन दांगी. दीपकमल शर्मा, रवि बड़ोने, अमित शर्मा, विनोद साहू. राजेश खरे. नारायण सिंह सालरियाखेड़ी सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे. संचालन अरविंद शर्मा ने किया.
