ब्यावरा विधायक ने लिया क्षेत्र के युवाओं का भविष्य संवारने का संकल्प

ब्यावरा :– स्थानीय विधायक रामचंद्र दांगी ने शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले व नोकरी की चाह रखने वाले युवाओं के हित में पहल की उन्हें निशुल्क शिक्षा कोचिंग के माध्यम से दिलवाई जाकर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है विधायक श्री दांगी ने कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं आपके भविष्य की चिंता मुझे है। इसलिए मैं आपके सपनों को साकार करने के लिए लेकर आया हूं निःशुल्क शिक्षा आप स्वप्न संकल्प का हिस्सा बनकर अपने स्वप्नों को साकार कीजिए

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा