
ब्यावरा/राजगढ़:– आजाद अध्यापक संघ ने शिक्षा विभाग पर आरोप लगाया है की शासन के स्पष्ट निर्देश होने के बावजूद शिक्षकों के एरीयर्स भुगतान, क्रमोन्नति, अंशदाई पेंशन, सर्विस बुक अपडेशन, आदि प्रकरणों निपटारा नहीं हो रहा है जान बुझकर अटकाया जा रहा है जिले में कई संकूलों ने तो सातवें वेतनमान , 50 प्रतिशत वेतन-वृद्धि एरियर्स किस्त का भुगतान भी नहीं किया अध्यापक संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शिक्षक गोपालदास ने प्रेस नोट मे बताया की शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो जिले के शिक्षक काली पट्टी बांध कर विरोध व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे
