नपा सीएमओ ने किया नाला सफाई कार्य का निरीक्षण,कहा नालिया कितने दिनों से साफ नही की

ब्यावरा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में स्वच्छता के विभिन्न घटकों के अंतर्गत नाले एवं नालियों का भी साफ एवं स्वच्छ होना आवश्यक है। शहर में नाले एवं नालिया साफ एवं स्वच्छ बनी रहे इसके लिए सफाई कर्मियों द्वारा नियमित रूप से नालियों की सफाई की जा रही है। साथ ही नालियों में कचरा ना अटके इसके लिए स्क्रीनिंग जाली भी जरूरी है। जिससे कि नालियों के पानी के बहने का प्रवाह बना रहे इसी के साथ शहर के प्रमुख ऐसे बड़े नाले जहां पर जेसीबी के माध्यम से सफाई करवाई जा रही है।
शनिवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय श्रीवास्तव द्वारा सुठालिया रोड पुलिया, साहू धर्मशाला वाली बड़ी नाली, बुनियादी माध्यमिक प्राथमिक शासकीय स्कूल एवं शराब की दुकान के सामने वाली बड़ी नाली जो शीतला माता मंदिर के सामने जाने वाला गंदा नाला एवं नालियों को झाककर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दरोगा दिनेश शिवहरे को अनेक जगहों पुनः सफाई के निर्देश दिए, साथ ही सीएमओ श्रीवास्तव ने सफाई कर्मियों एवं दरोगा से कहा है कि यह नाले नालियों का मलबा कितने दिनों से साफ नहीं किया गया था। जो देखो सड़कों पर पहाड़ की तरह ढेर लग गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से ऐसा नहीं चलेगा नाले नालियों की सफाई जमीन के तल तक से ही होना चाहिए। इस दौरान वे अकेले ही निरीक्षण पर पैदल निकले‌ थे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा