राजगढ़ सर्व शिक्षा अभियान जिला शिक्षा विभाग द्वारा आज पाटन रोड स्थित पुनर्वास स्कूल में प्राइमरी मिडिल स्कूल मैं छात्रों को ड्रेस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री केदार सिंह, विधायक श्री बापू सिंह तंवर, पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा, श्री अमर सिंह यादव, भाजपा महामंत्री श्री मनोज हाडा, श्री दीपेंद्र सिंह चौहान सभी अतिथियों द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान विधायक श्री बापू सिंह तंवर ने कहा स्कूल को देखकर लगता है। सरकारी स्कूल में प्राइवेट स्कूल जैसा लगता है। आपके शिक्षक बहुत ही मेहनत और लगनशील है। बच्चों नीव मजबूत करने में शिक्षक की सबसे बड़ी भूमिका होती हैं। अच्छी ड्रेस वितरण को लेकर उन्होंने प्रशंसा की, इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री केदर सिंह ने कहा पूरे जिले में हमारे स्कूल बहुत सुंदर है। लेकिन अब हमको भवन को सुंदर बनाने में जितनी मेहनत हमने भवन को सुंदर बनाने में की है। उससे डबल मेहनत बच्चों का स्तर सुधारने की जरूरत है, ताकि मोहल्ला सहित जिले प्रदेश में हमारा स्कूल परीक्षा परिणाम मैं भी आगे रहे और वह भी चमके उसके लिए आप सभी को उतनी ही मेहनत करनी होगी डीपीसी श्री विक्रम सिंह राठौर ने ड्रेस वितरण कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि आजिविका मिषन अन्तर्गत गठित स्व-सहायता समूह के लगभग 101 समूह के द्वारा गणवेष सिलाई का कार्य जिले में कर रहे है। गणवेष गुणवत्ता युक्त पारदर्षी व्यवस्था के साथ वितरण की जा रही है। जिससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है। इस दौरान सभी अतिथियों ने स्कूल का निरीक्षण किया। सुंदर स्कूल को लेकर सभी अतिथियों ने वहां के शिक्षकों की पूरी टीम को हार माला पहनाकर स्वागत किया एवं स्वतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित करने की बात भी कही, पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर भाजपा नेत्री अनीता दुबे, आनंद त्रिपाठी, मनीष जोशी, रमेश तंवर, जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस. बिसोरिया, जिला समन्वयक श्री संदीप सोनी, बीआरसी महेश वर्मा, एन.आर.एन.एम. संदीप सोनी, संजीव सक्सेना, नरेन्द्र पिपलोटिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चन्दर सिंह तोमर ने किए।