ब्यावरा /राजगढ़:– ग्रामीणों की शिकायत पर खाद्यान्न वितरण के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिले में चल रही उपभोक्ता भंडार शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की जांच व कार्यवाही को लेकर प्रशासन मुस्तैदी से लगा हुआ है
बीते दिनों राजगढ़ जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिले मे खाद्यान्न वितरण के मामले में ग्रामीणों की शिकायत पर खुले मंच से आम सभा मे खाद्य आपूर्ति निगम के अधिकारी और फूड ऑफिसर को जिम्मेदार मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था तत्पश्चात जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा था कि जिले की समस्त दुकानों की तत्काल जांच की जाए इसी तारतम्य में तत्कालीन एसडीएम सुश्री जूही गर्ग एवं फूड ऑफिसर स्वाति वायकर सहित अधिकारियों की टीम ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र मैं आने वाली कंट्रोल दुकानों उपभोक्ता भंडार की जांच की जिसमें प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्जनों दुकानों में गंभीर अनियमितताएं पाई गई जिसमे कार्यवाही प्रशासन द्वारा दो दुकानों पर की गई जिसमे एक दुकान श्री कृष्ण उपभोक्ता भंडार जो कि भाजपा के कद्दावर नेता की दुकान के नाम से पहचानी जाती है को निलंबित कर दी गई है वही दूसरी दुकान प्राथमिक सहकारी उचित मूल्य की दुकान बागोरी को अनियमितता पाए जाने पर वहां के सेल्समैन विक्रेता को हटा दिया
विचारणीय बात यह है कि मुख्यमंत्री मंच से कहते हैं गरीबों का निवाला किसी को खाने नहीं दूंगा लापरवाह अधिकारियों को छोडूंगा नहीं,,,,,? अब देखना यह है उक्त कार्यवाही निलंबित तक ही सीमित रहेगी या f.i.r. तक भी पहुंच पाएगी ,,,,,?
इसी प्रकार एक और मजेदार बात यह है कि वर्ष 2020 में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की करीबन 9 उचित मूल्य की दुकानों की जांच की गई थी मगर आज तक जांच पूरी नहीं हुई कारण समझ से परे है।
*इनका कहना है*
दो दुकानों पर कार्रवाई की गई है जिसमें एक श्री कृष्ण उपभोक्ता भंडार की दुकान को निलंबित किया है और दूसरी बागोरी के दुकान के विक्रेता को हटाया गया
स्वाति वॉयकर
जेएसओ ब्यावरा

