आत्मनिर्भरता की और स्थायित्व लाएगा यह बजट- सांसद

ब्यावरा/राजगढ़:–इस बार पेश किया गया बजट आत्मनिर्भरता की और स्थायित्व लाएगा. देश के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, गरीब, मजदूरों के हितों, उद्योगों के लिए लाभकारी साबित होगा
उक्त बात स्थानीय रेस्ट हाऊस में आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद रोडमल नागर द्वारा पेश बजट पर अपने विचार रखते हुए बताया कि इस बजट में राजगढ़ जिले को भी कई सौगात मिली है. बहुप्रतिक्षित रामगंज मंडी-भोपाल रेलवे लाइन के लिए 500 करोड़ का बजट दिया गया है. जिससे यह योजना जल्द ही धरातल पर सार्थक रुप लेगी. उन्होंने कहा कि राजगढ़ जिले में मोहनपुरा डेम के स्थापित होने से कृषि, सिंचाई में अपार संभावना बनी है. बीते वर्षों में जो पठारी जमीन नजर आती थी आज उस पर फसलें लहलहा रही है. जिले में उद्योगों की स्थापना के प्रयास जारी है, इसके लिए पृथक भूमि रिर्जव की जा चुकी है- पानी, रोड एवं रेलवे आवागमन के साधन बढ़ने से जिले में नवीन उद्योगों की असीम संभावनाएं बनी सांसद नागर ने कहा कि पिछले दो वर्षों से देश कोरोना के काल में निरंतर आत्मनिर्भरता की और अग्रसर है, यह बजट गरीबों के उत्थान, युवाओं की आकांक्षाओं को मजबूती प्रदान करते हुए विकास को गति देने वाला है बताया
इस मौके पर जिला भाजपाध्यक्ष दिलवर यादव, पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, जिला मीडिया प्रभारी रवि बड़ोने, जिला उपाध्यक्ष अमित शर्मा उपस्थित रहे.

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा