हजारीबाग के बरही में रविवार को विसर्जन जुलूस देखने निकले किशोर रूपेश कुमार पांडेय की हत्या के बाद आगजनी और तनाव को देखते हुए आधी रात से ही चार जिलों में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई। इससे हजारीबाग समेत कोडरमा, चतरा और गिरिडीह जिले की करीब 50 लाख आबादी इंटरनेट सेवा से पूरे दिन वंचित रही। इसके अलावा रामगढ़ जिले के कुछ इलाकों में इंटरनेट पूरे दिन ठप रहा। शाम होते-होते पूरे रामगढ़ की इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई।
बताया जाता है कि बरही की घटना के बाद गृह सचिव के आदेश से जिला प्रशासन ने 24 घंटे के लिए इंटनेट सेवा ठप करने का आदेश जारी किया। इसका मकसद अफवाहों पर रोक लगाकर स्थिति को काबू करना था। हालांकि इंटरनेट ठप होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
हजारीबाग के बरही में रविवार को विसर्जन जुलूस देखने निकले किशोर रूपेश कुमार पांडेय की हत्या के बाद आगजनी और तनाव को देखते हुए आधी रात से ही चार जिलों में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई। इससे हजारीबाग समेत कोडरमा, चतरा और गिरिडीह जिले की करीब 50 लाख आबादी इंटरनेट सेवा से पूरे दिन वंचित रही। इसके अलावा रामगढ़ जिले के कुछ इलाकों में इंटरनेट पूरे दिन ठप रहा। शाम होते-होते पूरे रामगढ़ की इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई।
बताया जाता है कि बरही की घटना के बाद गृह सचिव के आदेश से जिला प्रशासन ने 24 घंटे के लिए इंटनेट सेवा ठप करने का आदेश जारी किया। इसका मकसद अफवाहों पर रोक लगाकर स्थिति को काबू करना था। हालांकि इंटरनेट ठप होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
इंटरनेट उपलब्ध नहीं रहने से बैंकों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ठप रहा। व्हाट्सएप और इमेल सेवाएं ठप हो गईं। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षाएं भी नहीं संचालित की जा सकीं। शहर में दिनभर लोग इसका कारण जानने के लिए परेशान रहे। लोगबाग परिचितों-रिश्तेदारों को फोनकर उनका हाल पूछते रहे।
हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए जीटी रोड दो घंटे जाम: बरही के नईटांड़ करियातपुर निवासी रूपेश पांडेय का शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की सुबह घर पहुंचा। इसके बाद कई गांवों के सैकड़ों लोग रूपेश के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए जीटी रोड सुबह 10 बजे जाम कर दिया। मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने सड़क शव रखकर मॉब लिंचिंग का केस दर्ज कर नामजद 27 आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
रोड जाम होने की सूचना पर डीसी आदित्य कुमार आनंद और एसपी मनोज रतन चोथे, बरही के विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव और हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल भी पहुंचे। करीब दो घंटे समझाने के बाद लोगों ने जाम समाप्त कर दिया। इसके बाद रूपेश पांडेय का अंतिम संस्कार किया गया।
चार आरोपी की गिरफ्तार:
रूपेश पांडेय हत्याकांड में मॉब लिंचिंग का मामला दर्ज कर पुलिस ने दुलमाहा पंचायत की मुखिया के पति मोहम्मद असलम सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य 23 नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।