शासकीय अमले पर जानलेवा हमला करने का मुख्य आरोपी भगवानसिह राजपूत को पचोर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पचोर/राजगढ़:– कस्वा पचोर में मंडी से लेकर पानिया रोड तक नवीन रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है शासकीय भूमि पर भगवान सिह राजपूत द्धारा अवैध कब्जा कर रखा है जो रोड निर्माण मे बाधक बन रहा है जिसको हटाने के लिए तहसीलदार पचोर राजेश सरोते और सीएमओ नगर परिषद पचोर पवन मिश्रा अपने शासकीय अमले के सा‍थ अतिक्रमण हटाने भगवानसिह राजपूत के घर के सामने पहुचे थे वहॉ पटवारी द्धारा अतिक्रमण की जगह चिन्हित कर दी गयी थी। उस अतिक्रमण को हटाया जा रहा था, उसी दौरान भगवानसिह राजपूत उसके दोनो भाई जगदीश , दशरथ राजपूत तीनो एक राय होकर बोतल में पेट्रोल लेकर आये ,और जान से मारने की नियत से तहसीलदार , सीएमओ व शासकीय अमले पर पेट्रोल छिडक दिया और गंदी गंदी गालिया देने लगे जिसकी शिकायत सीएमओ पवन मिश्रा द्वारा पुलिस थाने मे की गई जिस पुलिस द्वारा अपराध क्र 69/22 धारा 294, 353, 285, 506, 34 भादवि की धारा मे मामला दर्ज किया गया इजाफा 326बी, 307 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया इसी तारतम्य मे आरोपीयो की सरगर्मी से तलाश की गयी मुखबिर द्धारा आज दिनांक 08.02.22 को सूचना प्राप्त हुई कि घटना का मुख्य आरोपी भगवानसिह राजपूत सारंगपुर न्यायालय में आत्म समर्पण करने वाला है जिसकी सूचना पर उनि धर्मेन्द्र शर्मा व थाना स्टाफ को सारंगपुर भेजा गया । जो आरोपी भगवान सिह राजपूत के न्यायालय मे आत्म समर्पण के पूर्व ही 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया । जिसे माननीय न्यायालय पेश कर ज्यूडिसीयल रिमांड प्राप्त् किया जाता है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डी पी लोहिया ,उनि धर्मेन्द्र शर्मा , आर 861 माखन ,आर 301 अक्षय की अहम भूमिका रही ।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा